सोनीपत में पीएम मोदी ने किया जनसभा को संबोधित, कहा- “मैनें 10 साल में जो कुछ किया, वो उसे कर देंगे चपाट”

Published
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी हरियाणा में चुनावी रैलीयों को संबोधित किया। सोनीपत में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने 10 साल में जो कुछ भी किया है उसे वो चौपट कर देंगे।

“कांग्रेस देश विरोधी एजेंडे को नहीं छूपा रही”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनीपत में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस अब अपने देश विरोधी एजेंडे को भी छूपा नहीं रही। ये कह रहे हैं कि मोदी जी ने 10 साल में जो कुछ भी किया है उसे वो चौपट कर देंगे”

“जम्मू-कश्मीर में लहराएगा तो केवल हमारा तिरंगा लहराएगा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इनके एक नेता कह रहे हैं कि जो हमने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाई उसे फिर से लगाएंगे। यानी फिर से आतंकवाद को खुली छूट, फिर से कश्मीर में खून खराबा, मैं कांग्रेस वालों को कहना चाहता हूं कि अब जम्मू-कश्मीर में लहराएगा तो केवल हमारा तिरंगा लहराएगा।”

“हरियाणा और सोनीपत के युवाओं को सोना लाते देखेंगे”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत अभी से 2036 ओलंपिक भारत में आयोजित कराने की योजना के साथ काम कर रहा है। कुछ ही साल में भारत में पहला ओलंपिक भी होते देखेंगे। उसमें हम हरियाणा और सोनीपत के युवाओं को सोना लाते देखेंगे।”

लेखक: रंजना कुमारी