दिल्ली की रैली में बोले राहुल – “मैं तैयार हूं, नरेंद्र मोदी जहां चाहें मुझसे बहस कर सकते हैं”

Published
Rahul-Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: छठें चरण के चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से लगीं हुई हैं। दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है इसको लेकर सभी पार्टियां अपने अपने लेवल से लगी हुई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने दिल्ली की रैली से पीएम मोदी को डिबेट को लेकर खुला चैलेंज दिया है। बता दें कि दिल्ली की सात सीटों में से 4 पर आम आदमी पार्टी और तीन पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।

राहुल ने पीएम मोदी को दिया खुला डिबेट का चैलेंज

दिल्ली के अशोक विहार में चनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि ” उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) उन्हीं 5-10 पत्रकारों को 30-35 इंटरव्यू दिए हैं। 2-3 बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने मुझे लिखा और सार्वजनिक घोषणाएं कीं। उन्होंने नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर कहा कि लोकतंत्र में बहस होनी जरूरी है और आपको राहुल गांधी के साथ बहस करनी चाहिए…मैं तैयार हूं, नरेंद्र मोदी जहां चाहें मुझसे बहस कर सकते हैं। आपको क्या लगता है, क्या वह मुझसे बहस करने आएंगे? नहीं, वह नहीं कर सकते, नरेंद्र मोदी बहस नहीं कर सकते।”

लेखक – आयुष राज