मनोज झा ने पीएम मोदी के भाषा शैली पर उठाए सवाल, कहा- विचारों का दिवालापन है

Published
RJD Manoj Jha
RJD Manoj Jha

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव में जीत की ओर हर सपना देख रही है. यह सपना सच किसका होगा, इस बात का फैसला तो 4 जून को सामने आएगा. लेकिन उससे पहले सभी पार्टीयों के बीच तना-तनी जारी है.

मनोज झा ने पीएम मोदी पर कसा तंज

बिहार की सियासत लोकसभा चुनाव का एक अहम हिस्सा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने फैसलों को बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. तो वहीं, विपक्ष भी इस मौके पर चौका मारने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है. इस आरोप- प्रत्यारोप के सिलसिले को जारी रखते हुए राजद नेता मनोज झा ने पीएम मोदी पर तंज कसा है.

मनोज झा का बयान

राजद नेता मनोज झा ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी की भाषा से मुझे बहुत आपत्ति है. कल वे कह रहे थे कि हम (INDIA गठबंधन) देश को दिवालिया कर देंगे. आप अपने मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ करें तो दिवालियापन की कोई गुंजाइश नहीं होती लेकिन 500 रुपये में सिलेंडर देने से, गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपए प्रति वर्ष देने पर दिवालियापन है. ये दिवालियापन कहां है? इसे कहते हैं विचारों का दिवालापन जो प्रधानमंत्री और उनकी टीम पर है.”

लेखक- वेदिका प्रदीप