मीसा भारती ने पाटलिपुत्र सीट की बताई सच्चाई, कहा- इस वक्त इंडी गठबंधन की लहर तेज

Published
Misa Bharti
Misa Bharti

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में बिहार की 5 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. आज कुल 49 सीटों पर मतदान हो रहे हैं जिसमें 6 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं.

हॉट सीट- पाटलिपुत्र लोकसभा सीट

बिहार की हॉट सीट मानी जाने वाली पाटलिपुत्र लोकसभा सीट खूब चर्चा में है. इस सीट पर रामकृपाल यादव और मीसा भारती आमने सामने हैं. जहां, इंडी गठबधंन ने इस पाटलिपुत्र सीट पर लालू यादव की बेटी मीसा भारती को प्रत्याशी चुना है. वहीं, एनडीए ने इस हॉट सीट पर रामकृपाल यादव को उम्मीदवार उतारा है. बता दें, पहले रामकृपाल यादव राष्ट्रीय जनता दल के नेता थे लेकिन फिर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था.

मीसा भारती का बयान

पाटलिपुत्र सीट से उम्मीदवार मीसा भारती ने मीडिया से लोकसभा चुनाव और इंडी गठबंधन को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा, “इस बार देश में INDIA गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है. पिछलें 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने जितने भी वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. यह चुनाव मुद्दों का चुनाव होना चाहिए था. इस बार जनता ने इनकी विदाई करने का मन बना लिया है.”

लेखक- वेदिका प्रदीप