जयंत सिन्हा के खिलाफ BJP ने जारी किया नोटिस, क्यों नहीं दिया वोट..क्यों नहीं किया प्रचार!

Published
Jayant Sinha
Jayant Sinha

नई दिल्ली/डेस्क: बीजेपी नेता जयंत सिन्हा की नाराजगी ही उनकी नई मुश्किल बन गई. इस लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर जयंत सिन्हा की चुनावी दूरी पर बीजेपी ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

‘कारण बताओ’ नोटिस जारी

बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को पार्टी की ओर से ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया गया है. पार्टी ने जयंत सिन्हा से दो दिनों में इस नोटिस का जवाब मांगा है.

नहीं किया चुनाव प्रचार

इस नोटिस जयंत सिन्हा से पूछा गया कि हजारीबाग लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में उन्होंने मतदान क्यों नहीं किया. आपको बता दें कि जयंत सिन्हा से इस नोटिस में यह भी पूछा गया कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से मनीष जयसवाल को प्रत्याशी चुने जाने के बाद वे क्यों न तो चुनाव प्रचार कर रहे हैं और न ही संगठनात्मक कार्यों में मौजूद हो रहे हैं.

नाराजगी की वजह

आपको बता दें, जयंत सिन्हा को बीजेपी ने हजारीबाग सीट से टिकट न दे कर मनीष जयसलवा को टिकट दिया था. इसी बात पर जयंस सिन्हा नाराज थे. यही वजह मानी जा रही है कि उन्होंने न तो मतदान किया न तो चुनावी प्रचार में मौजूद हो रहे थे. इसी रवैए के चलते पार्टी ने जयंत सिन्हा के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है.

दो दिनों में देना होगा जवाब

पार्टी द्वारा जारी नोटिस में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा से दो दिनों के अंदर इस रवैए का जवाब मांगा है.

लेखक- वेदिका प्रदीप