कोर्ट में बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “जब कोई गलती की ही नहीं तो मानना कैसा”

Published
Brij Bhushan Sharan Singh
Brij Bhushan Sharan Singh

Harassment Case: महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने भाजपा सासंद बृज भूषण के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के केस में औपचारिक रूप से आरोप तय किया है। उनपर कानून की सात धाराओं के तहत चार्ज फ्रेम किए गए है। वहीं इस मामले में बृज भूषण ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इंकार कर दिया है।

करेंगे ट्रायल का सामना

महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह ने ट्रायल का सामना करने की बात कही है। भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने आज (21 मई) कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की और वो इस मामले में ट्रायल का सामना करने के लिए तैयार हैं।

यौन शोषण के मामले में किया जाएगा ट्रायल

खबरों के मुताबिक, अदालत में जज ने बृज भूषण से कहा कि उनके खिलाफ 7 धाराओं में केस दर्ज किए गए है, क्या वो अपनी गलती मानते हैं? इसपर बृज भूषण ने कहा कि, “कोई सवाल ही नहीं है, जब कोई गलती की ही नहीं तो मानना कैसा।” अब बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के मामले में ट्रायल किया जाएगा।

लेखक: रंजना कुमारी