मिर्ज़ापुर में अनुप्रिया पटेल के खिलाफ प्रचार करेंगे राजा भैया, पढ़ें मिर्ज़ापुर का सियासी गणित

Published

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब दो चरणों के चुनाव बाकी हैं। अंतिम दो चरणों के लिए तमाम पार्टियां जोर शोर से लगी हुई हैं। इसी बीच मिर्ज़ापुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया के लिए ऐसा कुछ कह दिया है जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है। अनुप्रिया पटेल के बयान से यूपी के अंतिम दो चरणों में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

अनुप्रिया पटेल के बयान से मचा सियासी बवाल

केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राजा कोई रानी के पेट से नहीं बनता है ईवीएम में कैद हुए वोट से राजा बनता है। इस बयान के बाद से ही यूपी की सियासत में बवाल मच गया है। अनुप्रिया पटेल के इस बयान के बाद से ही राजा भैया के समर्थकों ने एलान किया है कि वो एनडीए के खिलाफ मिर्ज़ापुर में प्रचार करेंगे इसके साथ ही राजा भैया भी मिर्ज़ापुर जा सकतें हैं। बता दें कि मिर्ज़ापुर में करीब 1 लाख के करीब राजपूत वोटर्स हैं ऐसे में अगर राजपूत वोटर्स में सेंधमारी हुई तो इसका नुकसान अनुप्रिया पटेल को उठाना पड़ सकता है।

लेखक – आयुष राज