2 का अंगदान बना 8 लोगों के लिए वरदान, Organ Donation से मिली नई जिंदगी

Published
AIIMS New Delhi
AIIMS New Delhi

नई दिल्ली/डेस्क: अंगदान ने बचाए कई जीवन. अंगदान किसी पुण्य से कम नहीं माना जाता. अंगदान किसी वरदान से कम नहीं होता इसलिए सभी विशेषज्ञ अंगदान की सलाह देते हैं.

AIIMS को बड़ी सफलता

दिल्ली AIIMS को बड़ी सफलता मिली जब और मरीजों के अंगदान ने 8 लोगों की जिंदगियां बचाई. दरअसल, AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में 42 और 27 साल के दो मरीजों के अंग दान से आठ लोगों को नई जिंदगी और चार को दृष्टि मिली.

JPNATC के प्रमुख डॉ. कामरान फारूक

इस बात की जानकारी साझा करते हुए JPNATC के प्रमुख डॉ. कामरान फारूक ने बताया कि दोनों व्यक्ति जिन्होंने अंगदान किया वे दोनों ही सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे.

सड़क दुर्घटना में हुए थे घायल

इस सफलता के बारे में बताते हुए JPNATC के प्रमुख डॉ. कामरान फारूक ने कहा, “एक मरीज़ राजस्थान की 42 वर्षीय महिला और हरियाणा का 27 वर्षीय व्यक्ति था, दोनों सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए थे. दोनों के सिर में गंभीर चोट थी और हमारे द्वारा उन्हें बचाने के प्रयासों के बावजूद वे मस्तिष्क मृत थे. हमने परिवार के सदस्यों को मना लिया. ऐसे लोगों की एक बड़ी सूची थी जो अंग दान की प्रतीक्षा कर रहे थे.”

लेखक- वेदिका प्रदीप