BJP के कारण बताओ नोटिस का जयंत सिन्हा ने 2 पन्नों में दिया जवाब

Published
हजारीबाग से निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा
हजारीबाग से निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा

नई दिल्ली/डेस्क: बीजेपी ने झारखंड की हजारीबाग सीट से निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब देते हुए उन्होंने दो पन्नों की चिट्ठी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा, “मुझे आपका पत्र प्राप्त करके आश्चर्य हुआ तथा यह जानकर अत्यधिक हैरानी भी हुई कि आपने इसे मीडिया में भी जारी कर दिया है। सर्वप्रथम मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के साथ हुए वार्तालाप को आपके ध्यान में लाना चाहता हूं। 2 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव से काफी समय पहले ही मैंने सक्रिय चुनावी दायित्वों में भाग न लेने का निर्णय लिया था ताकि मैं वैश्विक जलवायु परिवर्तन से उभरे हुए मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। इस निर्णय की सार्वजनिक घोषणा मैंने एक ट्वीट के माध्यम से स्पष्टता और पारदर्शिता के लिए की थी।”

देखें झारखंड की हजारीबाग सीट से निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने अपनी चिट्ठी में क्या कुछ लिखा।

जयंत सिन्हा को बीजेपी ने जारी किया ‘कारण बताओ नोटिस’

बता दें, बीजेपी ने सांसद जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव 2024 में जब से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से पार्टी द्वारा मनीष जयसवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। तब से आप न तो चुनाव प्रचार-प्रसार और न ही संगठनात्मक कार्य में रुचि ले रहे हैं। इसके बावजूद इस लोकतंत्र के महापर्व में आप अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा। आपके द्वारा बरते गए इस रवैये से पार्टी की छवि धुमिल हुई है।”

लेखक-प्रियंका लाल