Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब बस दो चरणों के मतदान बचें हैं ऐसे में सभी दल पुरे जोर शोर से लगी हुई हैं। इसी बीच अब यूपी की सियासत में नया मोड़ आ गया है। मिर्ज़ापुर की सांसद और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल के बयान ने यूपी में नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। अनुपिया पटेल के बयान के बाद से ही राजा भैया के समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। अब बताया जा रहा है कि राजा भैया ने मिर्ज़ापुर में सपा को समर्थन देने का एलान कर दिया है। इसके बाद से ही आखिरी के दो चरणों में कई सीटों पर सियासी समीकरण बिगड़ सकता है।
बिगड़ सकता है एनडीए का सियासी समीकरण
बता दें कि, प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर और कौशाम्बी लोकसभा सीटों पर राजा भैया का अच्छा प्रभाव माना जाता है। प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभा सीट कुंडा और बाबागंज का इलाका कौशाम्बी लोकसभा में आता है। ये दोनों इलाके राजा भैया के इलाके हैं ऐसे में इसे सीधे सीधे एनडीए को नुकसान पहुँच सकता है। इसके अलावा मिर्ज़ापुर में एक लाख से अधिक राजपूत वोटर्स हैं जो राजा भैया के प्रचार करने से मिर्ज़ापुर की सियासी समीकरण को बिगाड़ सकते हैं। कल ही राजा भैया की पार्टी ने मिर्ज़ापुर में सपा के जिलाध्यक्ष को अपना समर्थन पत्र सौंपा है।
लेखक – आयुष राज