नई दिल्ली/डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और इमरान खान की पार्टी के नेता चौधरी फवाद हुसैन ने सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक पोस्ट किया जिससे सियासी पारा चढ़ गया है.
‘एक्स’ पर मचा बवाल
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के बीच एक बड़ी खबर सामने आई. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार सहित मतदान करके एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला था. इस पोस्ट को शेयर करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने लिखा, “शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करें, “#MorePower #IndiaElection2024.”
सीएम केजरीवाल का करारा जवाब
यह मामला यहीं नहीं थमा. फवाद हुसैन को सीएम केजरीवाल ने भी जवाब दिया और लिखा, “चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं.आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है.इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं. आप अपने देश को संभालिए.” केजरीवाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने एक्स पर आगे लिखा, “भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.”
लेखक- वेदिका प्रदीप