West Bengal Cyclone ‘Remal’: रेलवे ट्रैक से ट्रेन न फिसले इसके लिए जंजीरों से बांधा गया, देखें वीडियो

Published
तस्वीर ANI के ट्वीटर अकाउंट से ली गई है.

West Bengal Cyclone ‘Remal’: पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘रेमल’ के चलते प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। मौसम विभाग के अनुसार, ‘रेमल’ आज रात पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने वाला है। इसे लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। पश्चिम बंगाल के शालीमार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को पटरियों से जंजीरों की सहायता से बांधा जा रहा है ताकि वे अपनी जगह से सरक न जाएं।

जानकारी के मुताबिक, अगले 2-3 घंटों में ‘रेमल’ का लैंडफॉल शुरू हो जाएगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 110-120 किमी प्रति घंटे से लेकर 135 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। इसीलिए ट्रेनें सुरक्षित रहें, इस वजह से यह कदम उठाया गया है। एनडीआरएफ की 14 टीमों को दक्षिण बंगाल में तैनात किया गया है।