चुनावी नतीजों से पहले INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक, 1 जून को साथ जुटेगा विपक्ष

Published
INDIA alliance
INDIA alliance

INDIA alliance meeting on 1st June: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून को होना है। उसी दिन इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में चुनाव के नतीजों और आगे की रणनीति को लेकर मंथन किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले है। ऐसे में नतीजे से पहले ही इंडिया गठबंधन की बैठक अहम मानी जा रही है।

बैठक में सभी सहयोगियों को किया गया आमंत्रित

दिल्ली में एक जून को इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक में सभी सहयोगियों को आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि यह बैठक चुनावों की समीक्षा करने और नतीजे के बाद परिस्थितियों को लेकर की जा रही है। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के भविष्य में लिए जाने कदमों पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई है।

इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार

इंडिया गठबंधन की बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान है। सियासी पंडित भी यह मान रहे है कि भाजपा पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कम सीट पा रही है। वहीं, भाजपा ने 400 पार का नारा दिया है और साथ ही दावा किया जा रहा है कि NDA गठबंधन तीसरी बार सरकार बनाएगा। लेकिन कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता यह दावा कर रहे है कि NDA बहुमत हासिल नहीं करेगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

चुनावी नतीजे से पहले विपक्षी नेताओं की बैठक क्यों?

इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर सभी के मन में यह सवाल जरूर है कि चुनाव के नतीजे के पहले विपक्षी नेताओं की बैठक आखिर क्यों हो रही है? इसे लेकर अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। वहीं यह बैठक उस दिन रखी गई है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत खत्म हो रही हैं और उन्हें दो जून को सरेंडर करना हैं। लेकिन सीएम केजरीवाल ने 7 दिन तक जमानत बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

लेखक: रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *