वाराणसी से जेपी नड्डा का हुंकार बोले – ” प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति बदली

Published
JP Nadda

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के अंतिम चरण में 1 जून को वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान होना है। इस सीट से पीएम मोदी खुद चुनावी मैदान में हैं। पीएम मोदी तीसरी बार इस सीट से चुनावी मैदान में है जिनका मुकाबला कांग्रेस के अजय राय से है। वाराणसी सीट को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है। इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वाराणसी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

वाराणसी की जनसभा में जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की तारीफ

वाराणसी के चुनावी रैली में जेपी नड्डा ने कहा कि ” प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति और राजनीति की सोच बदल डाली है। आज राजनीति विकासवाद की हो गई है इसलिए आज भारत का हर व्यक्ति कह रहा है कि 2024 का वोट, 2047 का ‘विकसित भारत का संकल्प’ को पूरा करने का संकल्प है।”

लेखक – आयुष राज