ED News: ईडी ने जब्त की 290 करोड़ की संपत्ति, नोएडा के GIP मॉल का मामला

Published
ED News
ED News

ED News: ईडी ने बताया है कि उसने एक अम्यूजमेंट कंपनी की 290 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही ईडी ने नोएडा के फेमश जीआईपी मॉल में उपलब्ध एक कमर्शियल स्पेस को जब्त कर लिया है। ईडी के मुताबिक, गरुग्राम में ईडी ने करीब 25 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रुप से जब्त किया है।

ईडी द्वारा जिस कंपनी पर एक्शन लिया गया है वो एक इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड है। इस कंपनी से जुड़ी हुई 291.18 करोड़ की संपत्ति को कब्जे में लिया गया है। ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्तियों में नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल में 3,93,737.28 वर्ग फुट का कमर्शियल स्पेस भी शामिल है, जिसकी अभी तक बिक्री नहीं की गई है।

लेखक: रंजना कुमारी