पीएम मोदी ने चुनावी रैलियों के थोड़े कई रिकॉर्ड, राहुल आधे पर सिमटे

Published

PM Modi Rally: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार अब थम गया है। देश की सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत के साथ इस बार चुनावी प्रचार प्रसार किया। लेकिन सबसे रोचक और धुआँधार प्रचार किया है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। पीएम मोदी ने इस बार 206 से अधिक चुनावी रैलियां की और 80 बार इंटरव्यू भी दिया है। पीएम मोदी का यह रिकॉर्ड कई विपक्षी नेताओं पर भारी नज़र आता है।

पीएम मोदी ने इस बार किया 206 चुनावी जनसभा

इस बार का लोकसभा चुनाव कई मायनों में रोचक हो रहा है। पीएम मोदी ने इस बार 206 चुनावी रैलियां की है। अगर बात कांग्रेस नेताओं की करें तो राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी की चुनावी रैलियों को मिला भी दें तो वो पीएम मोदी के बराबर नहीं है। इस बार अखिलेश यादव ने 57, प्रियंका गाँधी ने 28, मायावती ने 21 और राहुल गांधी ने कुल 71 रैलियां और रोड शो किया है।

लेखक – आयुष राज