हश मनी केस में डोनाल्ड ट्रंप दोषी करार, चुनाव से पहले 11 जुलाई को सजा पर होगी सुनवाई

Published
Former US President Donald Trump
Former US President Donald Trump

Hush Money Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है वो भी चुनाव से पहले। हश मनी केस में कोर्ट का फैसला आ गया है। डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 आरोपों में दोषी पाए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जूरी ने डोनाल्ड ट्रंप फैसला सुनाने से पहले करीब 10 घंटे तक विचार विमर्श किया।

11 जुलाई को सजा पर होगी सुनवाई

हश मनी केस में दोषी पाए जाने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्या सजा मिलेगी?, इस पर 11 जुलाई को सुनवाई होगी। बता दें डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जो किसी आपराधिक मामले में दोषी पाए गए हैं। इससे पहले अमेरिका के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।

क्या है पूरा मामला?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले पैसों का भुगतान करने की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने के 34 आरोप हैं।

लेखक-प्रियंका लाल