चुनाव में PM मोदी की 206 जनसभाएं, इंटरव्यू का आंकड़ा कर देगा हैरान!, राहुल गांधी 107 पर सिमटे

Published

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान 7 चरणों में हो रहा है। 19 अप्रैल को पहले चरण से मतदान की शुरूआत हुई। वहीं अभी 7वें चरण का मतदान होना बाकी है। बता दें, 7वें यानी अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। जिसके लिए चुनाव प्रचार 30 मई को थम गया है। ऐसे में जानते हैं लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से लेकर बसपा के दिग्गज नेताओं ने कितनी चुनावी जनसभाएं, रोड शो, इंटरव्यू दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 206 चुनावी सभाएं, रोड शो और इवेंट किए। इसी के साथ पीएम मोदी ने 80 इंटरव्यू भी दिए।

प्रकाररसंख्या
चुनावी सभाएं व रोड शो और इवेंट206
इंटरव्यू80

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान 221 जनसभाएं और रैली की। इसी के साथ उन्होंने 118 इंटरव्यू भी दिए।

प्रकारसंख्या
रैली व जनसभाएं221
इंटरव्यू (TV व प्रिंट)118

यूपी के सीएम योदी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 राज्यों में 204 जनसभाएं की साथ ही 2 पब्लिक इंटरेक्शन भी किए। बता दें बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 18 ज्वाइंट जनसभाएं की।

प्रकारसंख्या
जनसभाएं204
पब्लिक इंटरेक्शन2
प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त जनसभाएं18

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 107 चुनावी सभाएं, इंटरएक्शन, इवेंट किए। वहीं 1 इंटरव्यू दिया।

प्रकारसंख्या
चुनावी सभाएं, इंटरएक्शन, इवेंट107
इंटरव्यू1

सपा प्रमुख अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 57 जनसभाएं की, जिनमें 8 संयुक्त जनसभाएं शामिल हैं।

प्रकारसंख्या
जनसभाएं57

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने 16 राज्यों में 108 रोड शो और जनसभाएं की, साथ ही 6 इंटरव्यू दिए। जिनमें 1 टीवी के लिए तो वहीं 5 प्रिंट मीडिया के लिए।

प्रकारसंख्या
जनसभाएं, रोड शो108
इंटरव्यू (1 टीवी व 5 प्रिंट)6

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 243 जनसभाएं की जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसाओं के आंकड़े से कम है।

प्रकारसंख्या
जनसभाएं243

बसपा सुप्रीमो मायावती

लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने 26 जनसभाएं की हैं।

प्रकारसंख्या
जनसभाएं26

लेखक-प्रियंका लाल