भीषण गर्मी का कोहराम जारी, गया में 6 लोगों की गई जान

Published
Delhi Temperature

Heat Wave In Bihar: भीषण गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है लगातार कई जगहों से लोगों की हीट वेब से मौत की खबर आ रही है। बिहार का गया जिले में इन दिनों हिट वेब की चपेट में है। गया में इस वक्त कुल छह लोगों की मौत की खबर आ रही है। मगध प्रमंडल के एकलौता बड़ा सरकारी अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हिट वेब वार्ड में भर्ती चार मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं दो मरीज अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। लेकिन ऐसे मरीजों का रिकार्ड अस्पताल प्रशासन के पास नहीं होता है।

अस्पताल में अब भी 35 लोग हैं भर्ती

गया अस्पताल प्रशासन ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने हिट वेव के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। जिसमें 45 से अधिक बेड को सुरक्षित रखा गया है ताकि हिट वेव से संबंधित कोई भी मरीज आने पर शीघ्र इलाज की सुविधा मुहैया हो सके। इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक के अनुसार अभी 35 लोग अस्पताल में भर्ती है।

लेखक – आयुष राज