World Coldest Place: सबसे ठंडी जगहों पर पानी को जमने से कैसे बचाते है? जानें…

Published
World Coldest Place
World Coldest Place

World Coldest Place: शायद ही आप जानते होंगे की दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जिसे कड़ाके की सर्दी के लिए जाना है। जहां तापमान -50 डिग्री से भी नीचे चला जाता है। उस जगह का नाम ओइमाकॉन है, जो कि दुनिया का सबसे ठंडा गांव है। ओइमाकॉन गांव रूस के साइबेरिया में बर्फ की घाटी में बसा है, जहां लगभग 500 लोग रहते है, जिनका जीवन मुश्किलों से भरा हुआ है।

हालांकि भारत में भी कई ऐसी जगहें है जहां का तापमान माइनस में चला जाता है। वहीं, आपके मन में यह सवाल तो जरूर ही आता होगा की आखिर इतनी ठंडी जगह पर रहने वाले लोग नल के पानी को जमने से कैसे बचाते होंगे?

पानी के बिना जिंदगी रुक जाती है, ऐसे में यहां के लोग पानी को जमने से बचाने के लिए बेहद खास उपाय अपनाते है।

आपको बता दें कि किसी बर्फिली जगह पर पानी जमना बेहद नॉर्मल है। ऐसे में लोग यहां पानी को जमने से बचाने के लिए या जमे हुए पानी को पिघलाने के लिए उन्हें थोड़े देर खुला छोड़ देते है।

लेकिन कई बार यह ट्रिक भी काम नहीं कर पाती, ऐसी स्थिति में लोग जब नलों में पानी जम जाता है तो उसे पिघलाने के लिए खौलता हुआ पानी डालते है, जिसके बाद से ही पानी आ पाता है।

बर्फ वाली जगहों पर जीवन जीना बेहद कठिन है। लेकिन यहीं छोटे-छोटे उपाय करके लोग अपनी जिंदगी को आसान बना लेते है।

लेखक: रंजना कुमारी