सातवें चरण में 63.88 प्रतिशत हुआ मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किए आकड़ें

Published
Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

EC News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जून, 2024 को जारी दो प्रेस विज्ञप्तियों के क्रम में तथा पिछले चरणों में मतदान के आंकड़ों को जारी करने के लिए अपनाई गई परिपाटी के अनुसार, आम चुनाव 2024 में 57 संसदीय क्षेत्रों के लिए सातवें चरण में मतदान केंद्रों पर 63.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

कुल मिलाकर, आम चुनाव 2024 में मतदान केंद्रों पर 65.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त मानक प्रथा के अनुसार, डाक मतों की संख्या तथा सकल मतदान की विस्तृत रिपोर्टें अंतिम रूप दिए जाने के पश्चात आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी। डाक मतपत्रों में सेवा मतदाता, अनुपस्थित मतदाता (85+, दिव्यांग, आवश्यक सेवाएं आदि) और चुनाव ड्यूटी पर लगे मतदाता शामिल हैं

लेखक – आयुष राज