9 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर होगा पीएम मोदी और नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह

Published

PM Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। राष्ट्रपति 09 जून 2024 को शाम 07:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।

बता दें कि आज ही एनडीए के नेताओं ने समर्थन पत्र के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। जिसके बाद भारत के संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।

अब, 9 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर मोदी फिर एक बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम के साथ-साथ नए केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में एशिया के कई बड़े राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होने भारत आ रहे हैं।

लेखक – आयुष राज