इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को पीएम बनाना चाहती थी – केसी त्यागी

Published

KC Tyagi: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। दोनों ही नेताओं ने अपना समर्थन पूर्ण रूप से एनडीए को दे दिया है। लेकिन सवाल तब खड़ा हुआ जब जेडीयू नेता केसी त्यागी ने यह कहकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन ने प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया था।

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस दावे को किया ख़ारिज

जेडीयू नेता केसी त्यागी के इस दावे के बाद से दिल्ली की सियासत में खलबली मच गई है। लेकिन इन तमाम दावों पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई भी ऑफर कांग्रेस ने नहीं दिया था मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। नतीजों के बाद से नीतीश कुमार को लेकर कई खबरे सामने आ रही थी हालाकि नीतीश कुमार अब एनडीए के साथ बने हुए हैं।

बता दें कि इंडिया गठबंधन की नीव रखने में नीतीश कुमार ने सबसे अहम भूमिका निभाई थी। सभी दलों को एक मंच पर लाना बड़ी चुनौती थी लेकिन नीतीश कुमार ने इसे मुमकिन करके दिखाया था लेकिन बाद में नीतीश कुमार खुद इस गठबंधन को छोड़ दिया था।

लेखक – आयुष राज