चिराग पासवान बने कैबिनेट मंत्री, ली पद और गोपनीयता की शपथ

Published

Chirag Paswan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है। पीएम मोदी के बाद तमाम केंद्रीय कैबिनेट के सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण ली है। इस बार मोदी कैबिनेट में कई नए चेहरों को मौका मिला है। इन युवा चेहरों में चिराग पासवान का नाम भी शामिल है। चिराग पासवान पहली बार मंत्री बने हैं और सीधे उनको कैबिनेट मंत्री के तौर पर मौका मिला है।

हाजीपुर से चुनाव जीते हैं चिराग पासवान

चिराग पासवान लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीतकर आए हैं। इस बार चिराग पासवान ने जमुई छोड़कर अपने पिता रामविलास पासवान के पारंपरिक सीट हाजीपुर से चुनाव जीते हैं। चिराग पासवान को पीएम मोदी का बेहद करीबी माना जाता है।

लेखक – आयुष राज