तीसरी बार PM बने नरेंद्र मोदी, कई देशों के प्रमुखों ने दी बधाई, विपक्ष क्यों है म्यूट?

Published
PM Narendra Modi 3.0
PM Narendra Modi 3.0

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की जीत के बाद तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। ऐसे में भारत के साथ कई देशों के दिग्गजों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई और शुभकामनाएं दी। मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम में 7 पड़ोसी देशों के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया।

विपक्ष की ओर से इकलौते मल्लिकार्जुन खड़गे रहे मौजूद

बता दें, शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष की तरफ से इकलौते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। मिली जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन के अन्य दलों में से किसी को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण नहीं मिला था।

PM नरेंद्र मोदी को कई देशों के प्रमुखों ने दी बधाई, विपक्ष म्यूट!

आम चुनाव में एनडीए की जीत के बाद पीएम मोदी ने तीसरी बार कार्यभार संभाला है। लेकिन इस बीच विपक्ष की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। वहीं रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी और उनके नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं इस कार्यक्रम में अपने संवैधानिक कर्तव्य के कारण शामिल हो रहा हूं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है। वहीं पीएम मोदी को बधाई देने के सवाल पर कहा, “अगर मैं उनसे मिलूंगा तो देखूंगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत की बागडोर संभाली है। ऐसे ने इटली की प्रधानमंत्री और श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ कई देशों के प्रमुखों ने सोशल मीडिया प्लेफोर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर बधाई और शुभकामनाएं दी।

लेखक-प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *