CM Yogi Cabinet Meeting Today: लगभग ढाई महीने बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें विभिन्न विभागों के दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसमें आईटी, औद्योगिक विकास, नगर विकास, गृह, लोक निर्माण, कृषि, चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रमुख है। कई नीतियों के मसौदे में संशोधन भी होने वाला है।
उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कारीडोर नीति को पास किया जाएगा। इसके अलावा निवेशकों को कई रियायतें देने के लिए मौजूदा औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीतियों में बदलाव भी किया जाएगा। इतना ही नहीं कानपुर आईआईटी में मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 50 करोड़ रुपये का अंशदान देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। प्रदेश में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार योजना में परिवर्तनों को मंजूरी भी दी जाएगी।
लेखक: रंजना कुमारी