RSS News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही ये सवाल उठ रहा था कि आखिर बीजेपी की सीटों के कम होने के पीछे क्या कारण है। विपक्ष लगातार सत्ता के खिलाफ जनता का आक्रोश बता रहा था लेकिन अब आरएसएस ने ही सवाल उठा दिया है। कल सबसे पहले संघ प्रमुख ने मणिपुर की घटना को लेकर बड़े सवाल पूछे थे और सलाह भी दिया था लेकिन फि एक बार RSS ने अपने माउथपीस Organiser के ताजा अंक में चुनावी नतीजों पर अपनी राय दी है।
RSS ने अपने माउथपीस Organiser के ताजा अंक में उठाए सवाल
कल ही संघ प्रमुख ने कहा था कि मणिपुर पर अब सरकार को सोचना होगा और मणिपुर इस बार बहुत उम्मीद से देख रहा है। संघ प्रमुख के इस बयान के बाद विपक्ष ने भी निशाना साधा है और मणिपुर मामले पर सवाल पूछा है. बता दें कि कल ही मणिपुर के सीएम के ऊपर फायरिंग की खबर सामने आई थी।
आज RSS ने अपने माउथपीस Organiser के ताजा अंक में बीजेपी के कम हुए सीटों पर अपना पक्ष रखा है। संघ ने माउथपीस में लिखा कि” 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं के लिए रियलिटी चेक की तरह आएं हैं।
लेखक – आयुष राज