Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने महिला शिक्षक भर्ती में अब 50% आरक्षण देने का किया ऐलान

Published
Bhajanlal Sharma
Bhajanlal Sharma

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज (14 जून) तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को अभी तक 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। वहीं इस फैसले को लागू करने के लिए राज्य सरकार को राजस्थान पंचायती राज अधिनियम में संशोधन करना होगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बता दें कि राजस्थान के शिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड टीचर के 29,272 पोस्ट खाली है। इसकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। बहुत जल्द अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचरों की भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इसके अनुसार प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर के खाली पदों को भरा जाना है।

लेखक: रंजना कुमारी