पीएम मोदी ने जहां-जहां रोड शो किया उन जगहों पर MVA की जीत हुई- शरद पवार

Published

Sharad Pawar: लोकसभा चुनाव में भले ही भाजपा को अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला फिर भी अपने गठबंधन दलों के साथियों के साथ भाजपा ने केंद्र सरकार बनाई है। वहीं कई राज्यों में भाजपा साथी एनडीए गठबंधन को करारा झटका भीझेलना पड़ा है। इसमें सबसे प्रमुख महाराष्ट्र भी शामिल है, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन (तब शिवसेना भी शामिल थी) ने 48 सीटों में 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि इस बार एनडीए गठबंधन मात्र 17 सीटों पर सिमट कर रह गई। वहीं इंडी गठबंधन को 30 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसमें कांग्रेस 17, शिवसेना उद्धव गुट 9 और एनसीपी शरद गुट को 8 सीटें मिली है।

शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर किया हमला

NCP शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने जहां-कही भी रोड शो या रैली की हमें वहां पर जीत हासिल हुई है। इसलिए ये मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं प्रधानमंत्री को शुक्रिया अदा करूं। लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है। और इंडी गठबंधन में राज्य की तीसरी बड़ी दल बनी है।”

लेखक – आयुष राज