पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के घर पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण के खिलाफ हुई कार्रवाई

Published

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के घर पर अवैध निर्माण को लेकर बुलडोज़र चलाया गया है। कुछ दिनों पहले ही आंध्रा में सत्ता का परिवर्तन हुआ था और चन्द्र बाबू नायडू ने नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हैदराबाद के लोटस पॉन्ड में जगन मोहन रेड्डी के आवास के सामने ही उनकी सुरक्षा के लिए सड़क पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। जिसे अब ध्वस्त कर दिया गया है।

अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई कार्रवाई

बता दें कि नगर निगर को सड़क पर अतिक्रमण करने और निर्माण करने की बहुत सारी शिकायतें मिलीं थी, जिसके बाद यह बड़ा एक्शन लिया गया है। जगनमोहन रेड्डी के समर्थकों के अनुसार सड़क किनारे यह कमरा उनकी सुरक्षा को देखते हुए बनाया गया था। आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी का चुनाव हारने के बाद कोई सुरक्षा नहीं थी। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

लेखक – आयुष राज