Dara Singh Biopic: 1987 में आए रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण ने लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी। आज भी इस धारावाहिक को लोग देखना बहुत ही पसंद करते है।
कलाकारों को लोगों ने दिया प्यार
रामायण ने कई कलाकारों को एक अलग पहचान दिलाई थी। भगवान श्री राम के रोल में अरुण गोविल, माता सीता की भूमिका में दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण जी के रूप में सुनील लहरी और रावण के किरदार में अरविंद त्रिवेदी समेत कई अन्य कलाकारों को लोगों ने बहुत प्यार दिया था।
दारा सिंह के ऊपर बनेगी फिल्म
वहीं, भगवान हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले एक्टर दारा सिंह ने भी लोगों के दिलों पर खूब राज किया। दारा सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन खास बात यह है कि अब उनके जीवन पर फिल्म बनने जा रही है और उससे भी खास बात यह है कि उस फिल्म में उनका किरदार उनका पोता निभाने वाला है।
विंदु दारा सिंह के बेटे फतेह निभाएंगे किरदार
हाल ही में विंदु दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो अपने पिता पर बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे है। वहीं इस फिल्म में दारा सिंह का किरदार विंदु दारा सिंह के बेटे फतेह निभाने वाले है। उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट को फतेह ने पसंद कर लिया है।
लेखक: रंजना कुमारी