भीषण गर्मी से हाल बेहाल, UP में भीषण लू का अनुमान, जानें उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम

Published
Weather Update
Weather Update

Weather Update: भीषण गर्मी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब के साथ उत्तर पश्चिम भारत के करीब एक दर्जन राज्य इस भीषण गर्मी और लू से बेहाल हैं। दिल्ली में 16 जून रविवार को पारा 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से लगभग छह डिग्री ज्यादा है। ऐसे में अब मौसम विभाग ने कई शहरों को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हीट वेव का असर और देखने को मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में भीषण लू चलने का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 17 जून सोमवार यानी आज आसमान साफ रहने के साथ गर्म हवाएं चल सकती हैं। भीषण गर्मी के साथ रात में गर्मी और तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है। वहीं उत्तर प्रदेश को लेकर अगले 24 घंटों के दौरान लगभग राज्य के सभी स्थानों पर लू चलने और कहीं-कहीं पर भीषण लू चलने का अनुमान जताया है।

उत्तराखंड में हीट वेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में हीट वेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,चमोली, बागेश्वर पिथौरागढ़ में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम विभाग ने 17 जून यानी आज शाम से बारिश होने की संभावना भी जताई है।

लेखक-प्रियंका लाल