छोटी पार्टियों के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शरद पवार खेलेंगे नया खेल!

Published

महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के बेहतर प्रदर्शन ने विरोधी दलों में नया जोश भर दिया है। लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखकर यहां छोटी पार्टियों का शरद पवार पर भरोसा बढ़ा है और वे उन्हें समर्थन देना चाहते हैं. हाल ही में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) के नेताओं ने एनसीपी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और राज्य की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। इसके साथ ही उन्होंने सोलापुर सेंट्रल विधानसभा सीट भी मांगी है। मुंबई में शरद पवार के आवास पर हुई इस बैठक में करीब 55 मिनट तक चर्चा चली।

महाराष्ट्र में सितंबर से नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होने की संभावना है, जिससे राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। फिलहाल, शिंदे सरकार बीजेपी और छोटे दलों के समर्थन से मजबूत स्थिति में है। एनसीपी शरद पवार गुट के पास 12, शिवसेना (उद्धव गुट) के पास 17, और कांग्रेस के पास 44 सीटें हैं। विपक्ष कुल मिलाकर 65 सीटों पर काबिज है।