अमित शाह ने मणिपुर के हालातों पर बुलाई हाई लेवल बैठक, सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा

Published

नई दिल्ली/डेस्क: मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हाई लेवल बैठक करेंगे। इस बैठक में मणिपुर के सीएम एन वीरेंद्र सिंह के साथ राज्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।

पिछले साल 3 मई को मणिपुर में भड़की थी जातीय हिंसा

बता दें, पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से चल रही मणिपुर में जातीय हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मणिपुर में पिछले साल 3 मई को जातीय हिंसा भड़की थी। बहुसंख्यक मैतेई समुदाय ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में राज्य के पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च निकाला था। एकजुटता मार्च के दौरान ही हिंसा हो गई थी। इस हिंसा में कुकी और मैतेई दोनों ही समुदायों के लगभग 220 से ज्यादा लोग और सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

लेखक-प्रियंका लाल