भीषण गर्मी से हाल बेहाल, जानें कब होगी बारिश?

Published
Weather Update
Weather Update

Weather Update: देशभर में गर्मी अपने चरम पर है। दिल्ली में इस महीने दूसरी बार तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के साथ उत्तराखंड के कई इलाकों में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 24 घंटे के बाद उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं मध्य और पूर्वी भारत अगले तीन दिनों तक अधिक तापमान से परेशान रह सकता है। उसके बाद कुछ राहत मिल सकती है।

कब होगी बारिश?

आईएमडी के 7 दिवसीय पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार से मौसम में हल्की राहत मिलने की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में ‘येलो’ अलर्ट जारी रहेगा, वहीं शुक्रवार और शनिवार को ‘ग्रीन’ अलर्ट पर रखा जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा, जो राष्ट्रीय राजधानी को प्रभावित करेगा और मौसम में सुधार लाएगा।

लेखक-प्रियंका लाल