पेपर लीक मामले पर बोले तेजस्वी यादव, “मैं मुख्यमंत्री से कहता हूं कि मेरे सहायक को बुला लें और पूछताछ कर लें”

Published

UGC NET Paper Leak: नीट और यूजीसी पेपर लीक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा रहा है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आरोपों के बाद से ही सियासत गर्म हो गई है। तेजस्वी यादव के प्राइवेट सेक्रेटरी प्रीतम का नाम पेपर लीक में सामने आया है। इस मामलें के बाद से ही देश की सियासत में बवाल खड़ा हो गया है। अब बिहार के पूर्व उपमुख्यंमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान दिया है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पेपर लीक पर दिया जवाब

तेजस्वी यादव ने कहा कि, “जहां भी भाजपा शासित राज्य है चाहे बिहार हो, गुजरात हो या हरियाणा हो इन तीनों जगह पेपर लीक हुआ है, मैं मुख्यमंत्री से कहता हूं कि मेरे सहायक को बुला लें और पूछताछ कर लें। लेकिन उपमुख्यमंत्री जो सवाल उठा रहे हैं, EOU ने तो इस बात को लेकर आज तक नहीं कहा है। इन लोगों को ज्ञान नहीं है। हम मई से आवाज़ उठा रहे हैं कि कार्रवाई करनी चाहिए। ये लोग किंग-पिंग से मुद्दे को हटाना चाहते हैं। अमित आनंद और नीतीश कुमार कौन लोग हैं? इनको क्यों बचाना चाहते हैं? क्यों मुद्दे को भटकाया जा रहा है। कल मनोज झा ने तस्वीर साझा कर दी है। कोई दोषी है तो उसे बुलाकर पूछताछ करें। जो लोग मेरा नाम घसीटना चाहते हैं उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है।”

लेखक – आयुष राज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *