Chhota Shakeel Brother-in-law Arif Shaikh: छोटा सकील के साले की मौत, टेरर फंडिंग मामले में था गिरफ्तार

Published
Chhota Shakeel Brother-in-law Arif Shaikh
Chhota Shakeel Brother-in-law Arif Shaikh

Chhota Shakeel Brother-in-law Arif Shaikh: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के रिश्तेदार आरिफ शेख उर्फ आरिफ भाईजान की दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में मौत हो गई। आरिफ शेख छोटा शकील का साला था, जिसे टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही वह आर्थर रोड जेल में सजा काट रहा था।

इलाज के दौरान आरिफ शेख की मौत

जेल में अचानक आरिफ को सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरिफ शेख पर अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की मदद करने का आरोप था। आरिफ की उम्र 61 साल थी।

आतंकवादी संगठनों के साथ काम

एनआईए ने फरवरी 2022 में हथियारों की तस्करी, नार्को-आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग, नकली नोटों को सर्कुलेट करने और अन्य आरोपों के लिए दाऊद, उसके भाई अनीस और छोटा शकील और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन पर आतंकी फंड जुटाने के लिए संपत्ति को कब्जाने और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगा था।

लेखक: रंजना कुमारी