उत्तर प्रदेश को लेकर ट्वीट कर घिरे शशि थरूर, जितिन प्रसाद समेत कई नेताओं ने जताया विरोध

Published

UP News: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उत्तर प्रदेश को लेकर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया है। शशि थरूर ने उत्तर प्रदेश को लेकर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “उत्तर प्रदेश यानी जहां परीक्षा से पहले ही उत्तर पता चल जाता है।” शशि के इस ट्वीट के बाद कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।

शशि थरूर के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का आया रिएक्शन

शशि थरूर के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने लिखा कि “मुझे अपने राज्य और उसके लोगों को इस तरह की निंदनीय टिप्पणियों से स्टीरियोटाइप करके अपमानित करने में कोई हास्य नहीं दिखता। यूपी का ऐसा अपमान निंदनीय है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।”

शशि थरूर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एके शर्मा का आया रिएक्शन

शशि थरूर पर पूर्व मंत्री और केरल के बीजेपी नेता के चंद्रशेखर ने रखा अपना पक्ष

लेखक – आयुष राज