NEET UG Re-Exam: नीट यूजी री-एग्जाम में 1563 अभ्यार्थी में मात्र 813 हुए शामिल

Published
NEET UG Re-Exam
NEET UG Re-Exam

NEET UG Re-Exam: नीट यूजी की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद नीट रिजल्ट में ग्रेस नंबर पाने वाले 1563 अभ्यार्थियों के लिए आज (23 जून) को री-एग्जाम आयोजित किया गया। पेपर होने के बाद शाम में सामने आया कि री-एग्जाम में केवल 813 अभ्यार्थी ही शामिल हुए। सामने आए आंकड़ों के अनुसार मात्र 52 % अभ्यार्थियों ने ही री-एग्जाम दिया है। कई सेंटर तो ऐसे थे जहां अभ्यार्थियों की संख्या बहुत ही कम रही।

नीट यूजी री-एग्जाम का समय दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे के बीच आयोजित किया गया। कई सेंटर पर तो कोई भी अभ्यार्थी री-एग्जाम देने के लिए नहीं पहुंचा।

लेखक: रंजना कुमारी