7 सांसदों ने नहीं ली शपथ, कौन कौन है इसमें शामिल, आखिर कब होगा शपथग्रहण

Published

Parliament Session: 18वें लोकसभा के विशेष सत्र में पिछले दो दिनों से सांसदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान पीएम मोदी से लेकर सभी केंद्रीय मंत्री सहित सभी सांसदों को शपथ दिलाया गया। लेकिन इसमें 7 ऐसे संसद भी रहे जो किसी कारणवश शपथ नहीं ले पाएं है। अब इन 7 सांसदों में से 4 को कल स्पीकर के चुनाव के पहले एक बार फिर शपथ दिलाया जाएगा अगर ये अनुपस्थित रहते है तो वोटिंग से बाहर कर दिया जाएगा।

किन सात सांसदों ने नहीं लिया शपथ

जिन सात सांसदों ने शपथ नहीं लिया है उनके सपा से अफजल अंसारी, कांग्रेस से शशि थरूर, टीएमसी से , दीपक अधिकारी, नुरुल इस्लाम, वहीं इसके अलावा दो निर्दलीय सांसद रशीद और अमृतपाल सिंह ने शपथ नहीं लिया है। आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह अभी यूएपीए मामलें में जेल में बंद हैं वहीं बारामुला से निर्दलीय सांसद रशीद भी तिहाड़ जेल में बंद है।

लेखक – आयुष राज