Parliament Special Session: NEET का मुद्दा इस वक्त देश में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. नीट मुद्दे पर सदन में हुए शोर के बीच लोकसभा कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित की गई। विपक्ष सदन में पेपर लीक मामले को लेकर लगातार सवाल उठा रही है। आज सदन में भारी हंगामा देखने को मिला है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हंगामे पर दिया बयान
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “सरकार किसी भी प्रकार की चर्चा के लिए तैयार है लेकिन सब मर्यादा के तहत होना चाहिए। हम किसी भी विषय का सामना करने के लिए प्रस्तुत हैं…हम प्रारंभिक दिनों से कहते हैं कि हमारा दायित्व देश के और नौजवानों के प्रति है। मैं छात्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कार्रवाई शुरू हो चुकी है, CBI की गाज गिरने वाली है और सख्त सजा दी जाएगी। मामला न्यायालय के संज्ञान में है, मैं विपक्ष के नेता से भी निवेदन करता हूं कि आप राजनीति से दूर होकर चर्चा करें। “
लेखक – आयुष राज