पहली बारिश से ही दिल्ली की हालत खराब, आतिशी ने कहा – “जल स्तर कम होने में लगेगा समय”

Published
आतिशी मार्लेना
आतिशी मार्लेना

Delhi-NCR Rain: बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पूरी तरीके से दरिया में तब्दील हो चुकी है। दिल्ली में आज सुबह हुई जोरदार बारिश से तमाम जगहों पर जल भराव देखा जा रहा है। जिसके कारण लोगों को घंटो तक ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। आईटीओ से यमुना बैंक जाने वाले रास्ते पर पूरा रास्ता तालाब में तब्दील हो चुका है। इसी बीच आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। आइए जानते है आतिशी ने क्या कहा?

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में क्या कहा?

वहीं, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और कहा कि, “हमने पिछली बारिश तक लगभग 200 हॉटस्पॉट की पहचान की है। इनमें से 40 हॉटस्पॉट PWD की सीसीटीवी निगरानी में हैं। आपको यह समझना होगा कि अगर दिल्ली में 24 घंटे में 228 मिमी बारिश होती है, तो जल स्तर कम होने में समय लगेगा। अगर आपकी नालियों से पानी ओवरफ्लो हो रहा है तो इसका मतलब है कि बारिश काफी ज्यादा मात्रा में हुई है इसलिए जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है।”

लेखक: रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *