राजकोट एयरपोर्ट पर हुई दिल्ली एयरपोर्ट जैसी घटना; तेज बारिश और हवा के कारण केनोपी उड़ी

Published

अहमदाबाद: राजकोट के हीरासर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक गंभीर हादसा हुआ, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे से मिलता-जुलता है। यहां तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट के पिकअप और ड्रॉप क्षेत्र में छत का हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त इस छत के नीचे कोई नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, अगर उस वक्त कोई व्यक्ति वहां होता, तो यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था।

राजकोट एयरपोर्ट की छत का यह हिस्सा 2023 में ही लगाया गया था, जिससे यह घटना और भी चिंताजनक हो जाती है। इस घटना ने दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे की याद ताजा कर दी, जहां भारी बारिश के चलते टर्मिनल 1 की छत गिर गई थी। उस हादसे में एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी और छह अन्य लोग घायल हो गए थे।