Parliament Session 2024: संसद में बोले राहुल गांधी, “आपने किसानों को आतंकवादी कहा”

Published
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Parliament Session 2024: संसद में राहुल गांधी ने कहा कि किसानों की जमीनों की रक्षा करने के लिए जो हम भूमि अधिग्रहण बिल लाए, उसे आपने हर बीजेपी शासित राज्य में खत्म कर दिया। राहुल ने कहा कि उसके बाद किसानों को डराने के लिए तीन नए कानून लाए। पीएम ने उनसे कहा कि ये आपके फायदे के कानून हैं।

आपने उन्हें आतंकवादी कहा

राहुल ने कहा कि सच्चाई थी कि वो देश के अमीर वर्ग के फायदे के कानून थे। देश के सारे किसान उन कानूनों के खिलाफ खड़े हो गए। किसानों से बात नहीं की। आपने उन्हें आतंकवादी कहा।

अमित शाह ने जताई आपत्ति

इस पर अमित शाह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वे इसे ऑथेंटिकेट करें। आप नियमों के परे जाकर उन्हें रियायत दे रहे हो, ऐसे नहीं चल सकता। राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसानों के लिए सदन में मौन की बात की, आपने वो भी नहीं किया।

लेखक: रंजना कुमारी