तीन नए आपराधिक कानूनों पर बोले गृह मंत्री, “पूरा कानून तमिल में होगा”

Published

Amit Shah: जुलाई महीने के पहले दिन यानी आज से काफी कुछ बदलने जा रहा है। बदलाव खासकर क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में देखने को मिलेगा। बता दें, भारतीय दंड संहिता (IPC) 1860, दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) 1773, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की जगह नए कानून आज से लागू होंगे।

नए आपराधिक कानूनों पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नए आपराधिक कानूनों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…पूरा कानून तमिल में होगा। कार्यवाही भी तमिल में होगी। अगर कानून के नाम को लेकर भी कोई विरोध है तो मिलकर करें। मुख्यमंत्री या सांसद किसी ने भी न मुझसे समय मांगा है और न कोई मिलने आया। फिर भी मैं सभी से अपील करता हूं आपकी आपत्तियों को लेकर मुझे मिलें।”

लेखक – आयुष राज