Anti Tax Protest in Kenya: केन्या में टैक्स विरोधी प्रदर्शन में 39 लोगों की गई जान, 360 से अधिक घायल

Published
Anti Tax Protest in Kenya
Anti Tax Protest in Kenya

Anti Tax Protest in Kenya: केन्या में नई कर वृद्धि के खिलाफ सरकार विरोधी प्रदर्शन में अभी तक 39 लोगों की जान जा चुकी है। खबरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने केन्या में इस सप्ताह एक नए दौर के विरोध प्रदर्शन के लिए अपनी कमर कस ली है। बता दें कि केन्या नेशनल कमीशन ऑन ह्यूमन राइट्स यानी केएनसीएचआर ने बीते सोमवार को मृतकों की संख्या की घोषणा की है।

39 लोग मरे, 361 घायल

अल जजीरा के रिपोर्ट के मुताबिक, केएनसीएचआर के रिकॉर्ड के अनुसार केन्या में देशव्यापी पर कानून के विरोध प्रदर्शन में 39 लोग मारे जा चुके है और 361 लोग घायल है। रिपोर्ट के अनुसार, जबरन या अनैच्छिक गायब होने के 32 मामले दर्ज किए गए है।

क्यों हो रहा है विरोध प्रदर्शन?

बता दें कि केन्या में सरकार द्वारा नए टैक्स लगाए जाने की वजह से जनता काफी गुस्से में है और बड़े स्तर पर उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

लेखक: रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *