मानहानि केस में आज राहुल गांधी को कोर्ट में होना है पेश, अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला

Published
Amit shah or Rahul Gandhi
Amit shah or Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: मानहानि केस में राहुल गांधी को आज कोर्ट में पेश होना है। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट ने मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 जुलाई को तलब होने के लिए कहा था।

राहुल ने अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

मामला गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़ा हुआ है, जिसपर राहुल गांधी पर केस चल रहा है। लगभग 5 साल पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय राहुल ने अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इस मामले में कांग्रेस नेता 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे हैं।

बीजेपी नेता ने दायर किया था मानहानि का केस

राहुल के खिलाफ भाजपा नेता विजय मिश्रा ने मुकदमा दर्ज किया था। बेंगलुरु में एक संवाददाता सम्मेलन में अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता ने 4 अगस्त 2018 को शिकायत दर्ज कराई थी। भाजपा नेता का कहना था कि राहुल गांधी का कहना है कि भाजपा कहती है कि हम ईमानदार और स्वच्छ राजनीति में विश्वास करते है, लेकिन पार्टी का एक अध्यक्ष खुद हत्या के मामले में आरोपी है। वहीं, जिस वक्त राहुल गांधी ने यह बयान दिया था उस समय अमित शाह भाजपा के अध्यक्ष थे।

लेखक: रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *