Rajya Sabha LIVE: पीएम मोदी के भाषण के दौरान लगातार हंगामा करने के बाद विपक्ष से राज्यसभा से वाकआउट कर दिया. इसके बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी विपक्ष की आलोचना की. विपक्षी सांसदों का कहना है कि विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें इसकी अनुमति दी जानी चाहिए. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को बिना रोक-टोक बोलने का अवसर दिया. आज वह सदन छोड़कर नहीं गए हैं, बल्कि मर्यादा छोड़कर गए हैं. उन्होंने मुझे पीठ नहीं दिखाई है, बल्कि संविधान को पीठ दिखाई है. भारत के संविधान की इससे बड़ी अपमानित बात नहीं हो सकती है.
“140 करोड़ देशवासियों ने जो जनादेश दिया है, उसे ये पचा नहीं पा रहे”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, सभापति मैं आपकी वेदना समझ पा रहा हूं. देश के 140 करोड़ देशवासियों ने जो जनादेश दिया है, उसे ये पचा नहीं पा रहे हैं. मंगलवार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “कल उनकी सारी हरकतें फेल हो गई हैं तो आज उनका लड़ाई लड़ने का हौसला भी नहीं था. इसलिए वो मैदान छोड़कर भाग गए. मैं तो कर्तव्यों से बंधा हुआ हूं, मैं देशवासियों का सेवक हूं.