उत्तर और पूर्वोत्तर में बारिश जारी , जुलाई में भी नहीं थमेगी रफ़्तार

Published
Weather Update
Weather Update 9 September

Weather Update: देश में मानसून अब अपने परवान चढ़ रहा है, बीते दिनों में भारत में मानसून की बारिश कमी देखने को मिल रही थी लेकिन अब भारी बारिश की वजह से इस कमी की तेजी से भरपाई हो रही है। दरअसल, बीते कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश हुई है। इस भारी बारिश ने भारत में बारिश की कमी की भरपाई कर दी है। जहां 30 जून को भारत में 11 प्रतिशत बारिश की कमी देखने को मिली थी, वहीं गुरुवार को को यह आंकड़ा घटकर तीन प्रतिशत पर आ गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बात की जानकारी दी है।

जुलाई में होगी बारिश की भरपाई – आईएमडी

आईएमडी का कहना है उत्तर-पश्चिम भारत में 30 जून को 33 प्रतिशत बारिश की कमी देखा गया है, जो गुरुवार को घटकर 14 प्रतिशत पर आ गई है। इसी तरह मध्य भारत में यह कमी 14 फीसदी से घटकर चार फीसदी पर आ गई है। इसके अलावा पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की कमी 13 प्रतिशत से घटकर दो प्रतिशत पर आ गई है।

लेखक – आयुष राज