नीट पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने 10 तारीख तक सीबीआई से रिपोर्ट मांगी

Published

NEET Paper Leak: नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस दौरान कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ‘एक बात तो साफ है कि प्रश्न-पत्र लीक हुआ है।’ सवाल ये है कि इसके पहुंच कितनी है। इसके अलावा कोर्ट ने सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट 10 तारीख तक कोर्ट में पेश करने को कहा है। परीक्षा के दोबारा होने पर कोर्ट ने कहा कि दोबारा परीक्षा का आदेश देने से पहले हमें लीक की सीमा के बारे में जानना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि केंद्र और एनटीए ने इस गड़बड़ी से किन-किन छात्रों को फायदा पहुंचा? यह जानने के लिए क्या कार्रवाई की?

लेखक – आयुष राज